Support Us : halaimemonjamat@gmail.com

Notification

हालाई मेमन जमात, रायपुर आपका इस्तेकबाल करती है

हालाई मेमन जमात, रायपुर संस्था को सन 1936 के आसपास, यहां के मेमन भाइयों ने बनाया था। उस समय इसको रायपुर में रह रहे मेमन भाइयों की आपसी मेल मुलाकात के लिए बनाया गया था। आगे चलके गुढ़ियारी, नर्मदापारा में एक मेमन सराय का निर्माण किया गया ताकि मेमन भाइयों को किसी भी कार्यक्रम के लिए स्थल उपलब्ध कराया जा सके। आज हमारी जमात जो कुछ लोगों के बीच शुरू की गई थी अब लगभग रायपुर में 500 परिवारों के जुड़ाव और मेल मुलाकात का ज़रिया बन गई है। नए दौर के साथ नया परिवर्तन हुआ। मोबाइल युग को देखते हुए हमने मेमन परिवारों की जानकारी सभी मेमन भाइयों तक आसानी से पहुंचने के लिए इस वेबसाइट का निर्माण किया है। अब रायपुर में रह रहे मेमन भाइयों की सारी जानकारी एक जगह उपलब्ध होगी।

आगे पढ़ें

सदर की सोच

अस्सलामो अलैकुम,


मैं आप सबको हालाई मेमन जमात रायपुर की वेबसाइट बनने की बहुत बहुत मुबारक बाद देता हूँ।

आज के इस मोबाइल के दौर में जमात का हाई टेक होना बहुत ही ज़रूरी है! इस वेबसाइट के माध्यम से हम सबको रायपुर में रह रहे मेमन जमात के पूरे परिवारो का बायो डाटा, एक ही जगह उपलब्ध होगा! हमने इस साइट को ऑटो अपडेट बनवाया है, ताकि आने वाले समय में जमात की वोटर लिस्ट में जिनके नाम जुड़ने हो वो अपने आप जुड़ जाएगें !

मैं एक मक़सद लेकर जमात का अध्यक्ष बना हूँ।

हमने 1 लाख फिट ज़मीन ली है जिसमें सभी सुविधायुक्त मेमन मैरिज हाल बनाने की योजना है।

इंशाअल्लाह!


आगे पढ़ें

हमारी कोशिश

मदद

हलाई मेमन जमात का उद्देश्य है की हमारी कॉम एवं दीगर कॉम के जरूरतमंद लोगों तक सही समय पर मदद पहुंचाई जा सके।

आगे पढ़ें

शिक्षा

हलाई मेमन जमात की कोशिश है के जमात का हर बच्चा तालीम हासिल करे।

आगे पढ़ें

मेल-जोल बनाना

इस वेबसाइट के माध्यम से कोशिश है की जिन परिवारों में बच्चे कुवारें है , वे अन्य परिवार से रिस्तो को जोड़ने का या मेल जोल बढ़ाने का प्रयास कर सकतें है ।

आगे पढ़ें

250

कुल परिवार

155

कुल मतदाता

500

कुल जमाती

हमारी कोशिश जमात की बेहतरी

आप लोगो से सहयोग की गुज़ारिश है ....

Donate Now Contact Us